Sahara India में फंसे पैसों को लेकर न हों परेशान, केंद्र सरकार ने दिया ये उपाय
अगर आप भी Sahara India में फंसे अपने पैसों को लेकर परेशान हैं, तो ये ख़बर जरूर पढ़ें। आपके पैसों से लेकर हम आपसे खुशखबरी साझा कर रहे हैं। आपको बता दें m सहारा इंडिया के रिफंड को लेकर इन दिनों केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कई सारी बड़ी कार्रवाई भी की गई है। बता दें मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सहारा ग्रुप (Sahara Group) की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय और तीन अन्य लोगों पर 12 करोड़ रुपये का भारी मात्रा में जुर्माना भी लगाया है। सरकार की तरफ से इसके पहले जानकारी दी गई कि सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा कब वापस मिलेगा।
सरकार की ओर से आई ये जानकारी
सहारा इंडिया के बारे में बताते हुए सरकार ने बताया कि अब तक सेबी (SEBI) सहारा के निवेशकों को इंटरेस्ट मिलाकर अब तक केवल 138.07 करोड़ रुपये ही वापस हो पाएं हैं। मालूम हो सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपए जमा किए थे। इसका मतलब यह है कि अब भी निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे हैं।
आपको बता दें 31 अगस्त 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, जिसके बाद सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के बदले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। इस मामले में वित्त राज्यमंत्री की ओर से भी जानकारी साझा की गई थी जिसके अनुसार, सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं। इनमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है।