बाबा का आशीर्वाद मिलते ही कमाल कर गए कोहली’, 110 गेंद में नाबाद 166 रन बनाए
Virat Kohli : विराट कोहली के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. टॉस हारकर भारत ने छह विकेट पर 373 रन बनाए। विराट का बल्ला 88 गेंदों में 113 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी से निकला। जवाब में श्रीलंका आठ विकेट पर 306 रन ही बना सका। वनडे में अपना 45वां शतक जड़ने वाले कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विराट के शतक पूरा करते ही नीम करोली बाबा भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। लोग कहते हैं कि यह सदी बाबा के आशीर्वाद से ही आई है क्योंकि नीम करोली बाबा अपने दरवाजे पर माथा टेकने वालों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाते।

दरअसल, विराट अपनी सफलता के लिए बाबा नीम करोली से आशीर्वाद लेते हैं। बाबा नीम करोली को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। बीते दिनों विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के आश्रम पहुंचे थे. बाबा ने उत्तराखंड में कुमाऊं की पहाड़ियों के बीच 1964 में आश्रम की स्थापना की। आश्रम नैनीताल से करीब 40 किलोमीटर दूर है। दिल्ली के महरौली स्थित नीम करोली बाबा का आश्रम भी दिल्ली में बना हुआ है। ऋषिकेश में बाबा का एक भव्य और सुंदर आश्रम भी है।
1900 के आसपास उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में जन्मे बाबा नीम करोली का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। 17 वर्ष की आयु में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। 1958 में घर छोड़ने के बाद बाबा पहली बार 1961 में यहां पहुंचे और 1964 में आश्रम की स्थापना की। नीम करोली बाबा के भक्तों में भारतीय ही नहीं विदेशी भी शामिल हैं। नीम करोली बाबा के दरवाजे पर बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत कई बड़े राजनेता माथा टेकने आते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में फैन्स कोहली के इस शतक को बाबा नीम करोली की शान बता रहे हैं.
इस शानदार जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा है. मुझे नहीं लगता कि मैंने अपनी पारी में कुछ अलग किया। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने अर्धशतक लगाने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव भी रखी।