Casting Couch: उर्फी जावेद भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार? खुद बयां किया दुःख
Casting Couch: उर्फी जावेद उन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में से एक हैं जो भले कोई बड़ा प्रोजेक्ट न कर रही हों पर अपनी सोशल लाइफ को कैसे लाइमलाइट में रखें इससे वो भली भांति परिचित हैं। अपने कपड़े और फैशन सेंस की वजह से उर्फी एक्सर चर्चा में रहती हैं। अब जब ऊर्फी के पास सब कुछ है तो भी वो जिंदगी के स्ट्रगल्स के बारे में भी कई बार बात कर चुकी हैं। हालिया इंटरव्यू में उर्फी ने Casting Couch पर भी बात की। साथ ही यह भी बताया कि लोग उन्हें गरीब कहकर किस तरह से बेइज्जती करते थे। उन्होंने एक घटना को याद किया जब किसी हाई फाई रेस्त्रां के वेटर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
सर्दी में बिना रजाई फर्श पर सोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए उर्फी जावेद ने कई बार कहा है उनका बचपन अच्छा नहीं था। यहां तक की उनके पिता का रवैया उनके साथ उनकी मां और बहनों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। इसीलिए वह भागकर मुंबई आई गईं। यहां आकर उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया था। उर्फी ने इंटरव्यू में Spotboye को बताया, ‘एक वक्त था जब मेरे पास घर नहीं था। मैं पार्क में सोती थी। सर्दियों में मैं बिना रजाई के फर्श पर सोई हूं। जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को लकी समझती हूं।’ ट्रॉमा के बारे में उर्फी ने बताया कि कई बार उन्हें अपनी जान देने का विचार भी आया पर गर्व है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर थी।
वेटर ने की थी बेइजती उर्फी ने बुरा समय याद करते हुए बताया कि, ‘लोग उनके बारे में घटिया बातें करते थे। लोग बोलते थे, तू तो साइड रोल करती रह जाएगी, तू तो ऐसी ही है, तू गरीब है।’ जिसके बाद एक घटना को याद करते हुए उर्फी ने बताया, ‘मुझे याद है, एक बार में बड़े रेस्ट्रॉन्ट में गई थी जहां सारे बड़े स्टार्स जाया करते थे। यह नया खुला था। वहां एक वेटर था जिसने मेरी बेइज्जती की और कहा कि मैं मेंबर नहीं हूं। उसने मुझे वहां से जाने को कहा, हर कोई देख रहा था। यह मेरे लिए बहुत शर्मिंदा होने वाला पल था। इन घटनाओं ने मुझे मजबूत बना दिया है।’
Casting Couch पर ये बोली उर्फी Casting Couch पर बात करते हुए उर्फ ने बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो टीवी इंडस्ट्री में मुझे कभी ये सब अनुभव नहीं हुए। काफी क्लीन इंडस्ट्री है। एक-दो घटनाएं हुई हैं तो मैं पूरी इंडस्ट्री को Casting Couch को लेकर ब्लेम नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि ये हर एक लड़की के साथ हुआ होगा। उसको किसी न किसी ने कहा होगा कि आपको मेरे साथ सोना होगा। मैं लकी हूं कि फंसी नहीं।’
ये भी पढ़ें – अगस्त में 13 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, ज़रूरी काम निपटाने से पहले देखें ये लिस्ट