Train Routes: बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का रूट 31 जुलाई तक बदला गया, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट, जानिए वजह

Train Routes: उत्तर बिहार (North Bihar) से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के रूट (Train Routes) में बदलाव किया गया है। इस बात की औपचारिक पुष्टि पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने की है। अधिकारी द्वारा बताया गया है कि “वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड पर स्थित यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 30 जुलाई तक नन इंटरलॉक कार्य को देखते हुए पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।”

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट( Train Routes Changed)

  • 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने के बाद अब वो औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 30 जुलाई को रक्सौल से चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते गुजरेगी।
  • 26 से 31 जुलाई तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के तरफ से गुजरेगी।
  • 26 एवं 28 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते गुजरेगी।
  • रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के तरफ से गुजरेगी।
  • नई दिल्ली से 30 जुलाई तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना से होकर जाएगी।
  • नई दिल्ली से 25, 26 एवं 30 जुलाई को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 25 एवं 28 जुलाई को बरौनी से चलने वाली 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 27 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के गुजरेगी।
  • 25 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस को अब मार्ग बदल कर औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें – Gold Downfall: 5000 तक सस्ता हुआ सोना, 4 महीनों में देखी गई ऐसी गिरावट

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy