भर गया Gmail का स्टोरेज? इन स्टेप्स से चुटकियों में करें खाली
Gmail Storage: Gmail एक ऐसी जगह है एक ऐसा प्लेटफार्म जो की आज की दिनों में सभी सोशल मीडिया यूजर्स की जरूरत हो गई है। आज के दिनों करोड़ों लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं। मालूम हो इसका इस्तेमाल पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि अब एक परेशानी भी उत्पन्न हुई है और वो है लिमिटेड स्टोरेज की।
मालूम हो अब गूगल द्वारा किसी गूगल अकाउंट पर केवल 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त मिलती है। बता दें इसी स्टोरेज में जीमेल के अलावा गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव और बाकी गूगल सर्विस का डेटा भी स्टोर होता है। ऐसे में जैसे ही आपका डेटा 15 जीबी के पास पहुंचेगा तो आपको स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन आने लगेगा। आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं कि किन तरीकों से आप अपना Gmail स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
पहला तरीका:
- Gmail स्टोरेज खाली करना का पहला तरीका है आपके मेल में जितने भी Large Email हैं उन्हें डिलीट कर दें। इसके लिए हम आपको एक easy ट्रिक बताते हैं।
- Sbse pehle आप अपने जीमेल में has:attachment larger:10M लिखकर सर्च करें
- ऐसा करने से 10MB से बड़े साइज वाले सभी ईमेल्स आ जाएंगे।
- उन सभी ईमेल को सेलेक्ट करें
- जो ईमेल काम का लगे उसे unmark कर दीजिए
- अब Delete बटन प्रेस करें
- इसके बाद trash फोल्डर में जाएं और empty trash ऑप्शन को टैप करें।
- तो ऐसे आपका Gmail काफी हद्द खाली हो जायेगा।
दूसरा तरीका:
- दूसरे तरीके में आप सभी unimportant यानी गैरजरूरी ईमेल की unsubscribe करें
- गैरजरूरी ईमेल वैसे मेल हैं जो आपको हमेशा आते हैं पर आपको उनकी ज़रूरत नहीं होती। जैसे प्रमोशन मेल और न्यूजलेटर्स
- ऐसे मेल्स खोले और नीचे दिए unsubscribe बटन पर टैप करें।
- जिसके बाद पॉप अप विंडो दिखाई देगा। फिर से “अनसब्सक्राइब” पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, 79.74 लीटर तक पहुंचा तेल- यहां चेक करें अपने शहर का भाव
Pingback: Google Pay New Feature: अब बिना Scan किये कर पाएंगे GooglePay से पेमेंट, ये है नया फीचर