BSNL लाई धांसू प्लान, 110 दिनों की वैलिडिटी में मिलेगा 220 जीबी डेटा
BSNL : BSNL अपने यूजर्स को खुश करने वाले प्लांस लेकर आया है। अब आपको 110 दिनों की वैलिडिटी मेउ पूरे 220GB डेटा कंपनी द्वारा दिया जाएगा। आपको बता दें ये कंपनी का प्रीपेड प्लान है। जी हाँ, दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने यूजर्स के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान (BSNL Prepaid Recharge Plan) लेकर आया है। तो यही आप अभी BSNL यूजर हैं और आप अपना नेटवर्क बदलने का सोच रहे हैं तो इस खबर को ज़रूर पढ़ें।
आपको बता दें BSNL ने 666 रूपए का प्लान ख़ास ग्राहकों के लिए पेश किया है। ये 110 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान यूजर्स की किफ़ायत को देख कर लाया गया है। इसके तहत आपको रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा, साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। ये भी बताते चलें की इस प्लान के रिचार्ज से बीएसएनएल (BSNL) किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी देता है।
इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में आपको अतिरिक्त बेनेफिट्स का भी फायदा मिलेगा, जिसमें यूजर्स को PRBT( ट्यून सेटअप की सुविधा), जिंग म्यूजिक मेंबरशिप और हार्डी गेम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है।