Tanushree Dutta facing Death Threat: तनुश्री दत्ता को मिल रही मारने की धमकी? सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिये साझा किया डर

Tanushree Dutta facing Death Threat: भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर सुर्खियों में आईं हैं। तनुश्री उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हमेशा बेबाक अंदाज में अपनी बात कही और अपने अपने हक के लिए बेखौफ होकर लड़ी, इस बात तनुश्री ने एक लंबी पोस्ट में आपबीती सुनाई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए तनुश्री ने बताया कि बीते कुछ समय से उनके खिलाफ ‘बॉलीवुड माफिया’ की साजिश चल रही है। कभी उनके खाने में दवाएं मिलाई जा रही हैं तो कभी उनकी कार के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

Tanushree Dutta ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे परेशान किया जा रहा है और निशाना बनाया जा रहा है। प्लीज आप कुछ करिए! मेरा बॉलीवुड वर्क पिछले एक साल में तहस-नहस कर दिया गया है।’ इसके आगे तनुश्री ने कहा, ‘एक मेड को मेरे घर प्लांट किया गया जिसने मेरे पानी में दवाएं और स्टेरॉइड मिला दिए, जिससे मुझे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो गईं। फिर जब मैं उज्जैन चली गई तो वहां पर मेरी गाड़ी के ब्रेक दो बार खराब किए गए और मेरा एक्सीडेंट हो गया।’

‘मैं सुसाइड नहीं करूंगी’- Tanusshree Dutta अपने पोस्ट में तनुश्री आगे लिखती हैं, ‘मैं मरने से बाल-बाल बची हूं, इसके बाद फिर 40 दिन में नॉर्मल लाइफ जीने के लिए मुंबई वापस लौट आई हूं। लेकिन अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी। यह बात सभी कान खोलकर सुन लो। ना ही मैं यहां से कहीं भागने वाली हूं। मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को और ऊपर ले जाउंगी। बॉलीवुड माफिया और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आमतौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।’

Tanushree Dutta को इन पर है शक
तनुश्री ने इन हरकतों के पीछे अपना शक जताते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन है कि ‘मीटू’ के दोषी और जिस NGO का मैंने पर्दाफाश किया था, वही लोग इन हरकतों के पीछे हैं। शर्म करो! मैं जानती हूं कि बहुत से लोग मेरी बातों को गलत कहेंगे, लेकिन मैं इस सबको लेकर काफी लंबे समय से इंस्टाग्राम पर अपडेट डाल रही हूं।’

ये भी पढ़ें- Casting Couch: उर्फी जावेद भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार? खुद बयां किया दुःख

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy