Special Package: IRCTC का स्पेशल पैकेज, पिंडदान करने जा रहे लोगों को मिलेगा ख़ास एयर टूर पैकेज

IRCTC Special Pakckage: हमारी हिंदुओं की संस्कृति और सनातन धर्म में तर्पण और पिंड दान को बड़ा महत्व है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पिंडदान के लिए एक स्पेशल पैकेज जारी किया है। ये ऑफर बिहार के गया जाने वाले लोगों को एक स्पेशल एयर टूर पैकेज देगा। इस स्पेशल को Mahalay Pinda Daan Air Package नाम दिया गया है। आपको बता दें इस पैकेज में गया के अलावा बोधगया, वाराणसी और प्रयागराज में गंगा स्नान करने का मौका मिलेगा और आपको घुमाया भी जाएगा।

6 दिन और 5 रात का पैकेज
इस पैकेज की जानकारी IRCTC द्वारा ट्वीट करके दी गई है। मालूम हो यह एयर टूर पैकेज में 6 दिन और 5 रात का है। इस टूर की यात्रा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से शुरू की जाएगी। मालूम हो इसका किराया 22160 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।

For a blissful & soul-soothing journey take the IRCTC’s Mahalay Pinda Daan Air package of 6D/5N starting at ₹22160/- pp*. For details, visit: https://t.co/DBVHarGTjm @AmritMahotsav #AzadiKiRail

— IRCTC (@IRCTCofficial) July 21, 2022 ” title=”” target=””>

ये भी पढ़ें- https://thebegusarai.com/atal-pension-will-help-you-get-5k-as-pension/

जानिए इसके फीचर्स
डेस्टिनेशन कवर- बोधगया, गया, प्रयागराज और वाराणसी
पैकेज का नाम- Mahalay Pinda Daan Air Package
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट/ एयर वेज
प्रस्थान की तारीख – 17 सितंबर 2022

क्या है पैकेज रेट
इस पैकेज के खासियत की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 22,160 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी पर 23,990 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 32,460 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चो का बेड के साथ 19,725 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 17,450 रुपये चार्ज है।

ऐसे करें बुकिंग
इस पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।
इसके अलावा आईआरसीटीसी IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी आप बुकिंग करा सकते हैं।

Copy

One thought on “Special Package: IRCTC का स्पेशल पैकेज, पिंडदान करने जा रहे लोगों को मिलेगा ख़ास एयर टूर पैकेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy