लगातार Social Media पर ट्रोल हो रहीं रिया चक्रबर्ती, पब्लिक में दिखने पर यूजर ने कहा, ‘अभी तो जेल में चक्की पिसोगी’
Social Media users troll Rhea: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन के बाद सुर्ख़ियों में आई रिया चक्रबर्ती की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। हाल ही में रिया को NCB के तरफ से नोटिस जारी किया गया था। इन सब के अलावा जब भी वो पब्लिक में स्पॉट हो रहीं है सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं। वैसे तो इतने विवादों में घिरने के बाद रिया काफी वक्त तक पब्लिक लाइफ से दूर थीं। पर अब वो धीरे धीरे सामान्य जिंदगी में लौटती नज़र आ रही हैं।हालाँकि ऐसा कई बार दावा किया गया कि रिया ने कई बार गांजा खरीदकर सुशांत को दिया था। हाल ही में गुरुवार को रिया जिम के बाहर स्पॉट हुईं थीं। उनका पब्लिक वीडियो सामने आते ही यूजर्स एक बार फिर से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
रिया ने जिम से निकलकर पपराजी के सामने पोज दिए। रिया के इस वीडियो को वायरलभयानी ने पोस्ट किया जिसके बाद रिया फिर से ट्रोल होने लगीं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बायकॉट रिया चक्रवर्ती।‘ अन्य यूजर लिखता है, ‘इसको फिर दोबारा अपलोड करोगे तो रिपोर्ट मारेंगे आपकी आईडी को।‘ तो किसी और ने लिखा, ‘अच्छा है जिम कर रही है जल्दी जेल में चक्की पीसनी है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘बहुत जल्द जिम की जगह जेल जाएगी।‘ एक यूजर ने कहा, ‘2 दिन पहले देखा कि एनसीबी ने उन पर आरोप लगाया था। आज वह खुशी-खुशी जिम में नजर आ रही हैं। क्या हुआ?’ एक ने कमेंट किया, ‘रिया क्या आपके टूथपेस्ट में ड्रग्स है।‘
वही नेगेटिव ट्रोलिंग के बाद रिया को फैंस ने सपोर्ट भी किया। एक यूजर ने कहा, ‘मजबूती के साथ डटी रहो। प्योर सोल।‘ अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे लगता है उसने बहुत कुछ झेल लिया है। उसे उसकी जिंदगी में छोड़ देना चाहिए।‘ एक नेटिजन ने लिखा, ‘बेचारी की लाइफ बर्बाद हो गई।‘