SBI ATM Cash Withdrawal: SBI में खाता धारको के लिए चेतावनी, पैसा निकालते समय डालना होगा ये नंबर वरना फेल हो जायेगा ट्रांसक्शन

SBI ATM Cash Withdrawal: अगर आप भी SBI के खाता धारक हैं और एटीएम (SBI ATM) से पैसे निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं उसे गौर से पढ़ें। SBI के खाता धारकों (SBI Customer) को अब कैश निकालने के लिए एक खास नंबर की जरूरत होगी। उस नंबर की न मौजूदगी में आप अपने एटीएम से पैसे नहीं निकाल पायेंगे यानी आप कैश विथड्रॉ नहीं कर पाएंगे। आइये आपको दे पूरी जानकरी

अपने ग्राहकों के साथ एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड के बारे में स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटरहैंडल के जरिये जानकारी दी है। यदि आप भी एटीएम मशीन से पैसा (sbi atm withdrawal limit) निकालने जा रहे हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें। मालूम हो एटीएम ट्रांजेक्शन के सुरक्षित बनाने के लिए बैंक द्वारा खास कदम उठाया गया है ,

यदि आप एक बार में 10 हज़ार रुपये या उससे ज्यादा का ट्रासैंक्शन एटीएम से करते हैं तो अब आपको निश्चित तौर पर आपको ओटीपी की जरूरत होगी। वहीँ इससे काम राशि पर इसकी कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

मालूम हो एसबीआई एटीएम पर लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ एक सुरक्षित कदम है। बैंक ने कहा है अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

आपको बता दें जब भी हर एटीएम विथड्रॉ पर बैंक द्वारा आपसे ओटीपी मांगा जाएगा। यह ओटीपी आपको पैसा निकालते समय एंटर करना होगा और यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy