कहीं पेट्रोल में आया उछाल तो कहीं स्थिर रहा डीजल, जानें अपने शहर में Petrol-Diesel Rate

Petrol-Diesel Rate: आज सोमवार 25 जुलाई 2022 के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें भारत की पेट्रोलियम पदार्थ विपणन कंपनियों द्वारा जारी कर दी गई हैं। हालांकि आज भी ईंधन की कीमत की किसी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं। बता दें पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें ही स्थिर हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल अब भी 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है। अगर पिछले हफ्ते से मिलाकर देखे तो उस समय कारोबार खत्म होते-होते यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, 100 डॉलर के ऊपर बने रहने के बावजूद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर पिछले कई हफ्तों से गिरावट पर है।

महानगरों में क्या है तेल की कीमत
IOCL की वेबसाइट पर अपडेट हुए डेटा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये तो डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है। अगर मुंबई की बात करें तो वहां एक लीटर पेट्रोल के कीमत 111.35 रुपये हैं और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं बंगाल में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा।

ये भी पढ़ें- LPG Subsidy: जल्द खत्म हो जाएगी LPG सब्सिडी? सामने आ रहे ये संकेत

अन्य शहरों में क्या है Petrol-Diesel के रेट
महानगरों के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा। वहीं बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा। बता दें इस वक्त देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्टब्लेयर में मिल रहा। जहां पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 79.74 रुपये में बिक रहा है।

घर बैठे चेक करें अपने शहर के दाम

आपको बता दें अब आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। ऐसा करने के लिए लिए आपक RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर सही से दामों की समीक्षा करके ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं। प्रतिदिन सुबह 6 बजे के करीब इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन अलग अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं।

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy