Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड
Gold Silver Rate: लगभग 5 हफ्तों के बाद आज 18 जुलाई को सोने की कीमत में तेज़ी दर्ज़ की गई है। दरअसल, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) द्वारा 21 जुलाई 2022 को मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दर को 75 BPS तक बढ़ाने की आशंका के कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट दर्ज़ की गई है। डॉलर की कीमतों में आई नरमी के कारण घरेलू और हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में भारी बढ़त दर्ज़ की गई। अभी वर्तमान रेट की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 256 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,363 रुपये हो गई है।
लंबे इंतज़ार के बाद आई गर्मी
सोने में बढ़त देखते हुए सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि ‘सोने की कीमतों में लगातार पांच हफ्तों की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी है। आगे भी यह तेजी जारी रह सकती है क्योंकि फेड ने ब्याज दर में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इससे आगे भी डॉलर इंडेक्स कमजोर होगा। ऐसे में सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1720 डॉलर प्रति औंस (50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम प्रति औंस) के आसपास रह सकता है।’
चांदी भी दर्ज़ की गई तेज़ी
सोने के बाद अगर चांदी की बातकरें तो MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी (Silver rate today) 303 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55890 रुपए प्रति किलोग्राम और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 339 रुपए की तेजी के साथ 56858 रुपए प्रति किलोग्राम पर व्यापार कर रही है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ( IBJA) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 18 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5063 रुपए प्रति ग्राम है। वहीँ 22 कैरेट का भाव 4941 रुपए प्रति ग्राम, तो 20 कैरेट का भाव 4506 रुपए प्रति ग्राम, इसके अलावा 18 कैरेट का भाव 4101 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3266 रुपए प्रति ग्राम ह।