पोस्ट ऑफिस खाता धारकों के लिए बड़ी ख़बर, अब मिलेगी NEFT Services, नियम जल्द होगा लागू
NEFT Services: यदि आप पोस्ट ऑफिस में खाता धारक हैं तो इस खबर को गौर से पढ़ें, आपके लिए जरूरी है। 20 मई से ही पोस्ट ऑफिस में नया नियम लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब खाता धारक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) भी कर सकते हैं। मालूम हो अब भारतीय पोस्ट यानी पोस्ट ऑफिस की ओर से NEFT और RTGS की सुविधा को हरी झंडी दे दी गई है।
NEFT Services शुरू
आपको बता दें 18 मई से पोस्ट ऑफिस में NEFT Services शुरू की गई और महीना खत्म होते होते 21 मई से RTGS की सुविधा भी मिलने लगी। अब यदि आपके पोस्ट खाते में आपको पैसे मंगवाने हैं या भेजने है तो आप इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर भी कर सकते हैं। मालूम हो पोस्ट ऑफिस भी अब ने बैंको की तरह कस्टमर फ्रेंडली बन रहा है और ये सुविधाएं आपको 24×7×365 दी जाएगी।
NEFT और RTGS से फंड ट्रांसफर बहुत आसान
अभी के समय में हर बैंक आपको NEFT और RTGS की सुविधा देती है। और अब ये सुविधा पोस्ट ऑफिस खाता धारकों को भी मिलेगी। मालूम हो NEFT और RTGS के माध्यम से दूसरों को पैसे भेजना यानी फंड ट्रांसफर करना काफी आसान है। आप इलेक्ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर (Electronically Fund Transfer) कर पाएंगे। गौरतलब है कि इस प्रक्रिया के लिए भी नियम और शर्तें लागू होती हैं। हालांकि NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती आप कोई छोटी रकम भी भेज सकते हैं। पर अगर बात RTGS की करें तो इसके लिए आपको एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं।
ये होंगे चार्जेस
मालूम हो इस सर्विस के लिए आपको कुछ चार्जेज भी चुकाने होंगे। यदि आप NEFT Services का इस्तेमाल करते हैं तो 10 हजार रुपये तक के ट्रांसफर के लिए आपको 2.50 रुपये+GST का भुगतान करना होगा। यदि आप 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के लिए इसका प्रयोग करेंगे तो 5 रुपये+GST देना होगा। इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के लिए 15 रुपये+GST और 2 लाख से अधिकी रकम के लिए 25 रुपये+GST चार्ज का भुगतान करना होगा।