अब IRCTC दे रही है माता वैष्णो देवी के दर्शन के सुनहरे मौक, रहने खाने की भी दिक्कत नहीं
IRCTC offering trip to Vaishno Devi: इंडियन रेलवे आपके लिए खास पैकेज ले कर आया है। जिससे आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा। इस पैकेज की सार्वजनिक घोषणा खुद IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से की है। यदि आपको भी माता रानी के दर्शन करने हो और आप प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इस पैकेज को जरूर चेक करें।
IRCTC द्वारा दी गई जानकारी
IRCTC ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमे बताया गया है ‘कि श्री माता वैष्णो देवी जी के पवित्र तीर्थ की तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे के इस पैकेज में आप 29850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।’
पैकेज का नाम – वैष्णों देवी और अमृतसर रेल टूर पैकेज (Vaishnodevi with Amritsar Rail Tour Package Ex. Howrah)
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
क्लास – 3 एसी
टूर का समय – 7 रात/ 8 दिन
डेस्टिनेशन – वैष्णों देवी – अमृतसर
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
क्या होगा खर्च
सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 35700 रुपये प्रति व्यकति खर्च का खर्च आएगा। वहीं इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 20810 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए आपको 16800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। इसके अलावा 5 से 11 साल के चाइल्ड विद बैड का किराया 8760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा।
इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3Bhhsta पर जरूर चेक करें। साथ ही आप फोन नंबर – 8595904074, 8595904080 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इन दोनों कंपनियों के खिलाफ SEBI लेगी बड़ा एक्शन, जानें कहीं आपके पैसे तो संकट में नहीं