कौन हैं ये Lalit Modi, जो कर रहे Sushmita Sen को डेट? तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मची हलचल
Sushmita Sen Lalit Modi Dating: अपने अफेयर की खबर को लेकर सुष्मिता सेन एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं। खबरों का सिलसिला तब बढ़ा जब बिजनेस टाइकून ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर सुष्मिता साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। उनके लिए किए गए पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता को अपना बेटर हाफ (अर्धांगिनी) बताया। इसके साथ ही ललित ने लिखा कि यह उनकी जिंदगी की नई यात्रा है। ललित मोदी ने जब इस रिश्ते को सार्वजनिक किया तो कयास लगाए जाने लगे कि दोनों ने शादी कर ली है। पर फिर पहले ट्वीट के थोड़ी ही देर बाद ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर सफाई दी कि वो अभी डेट कर रहे हैं।
कौन हैं ललित मोदी 29 नवंबर 1963 को ललित मोदी का जन्म हुआ। ललित मोदी 46 वर्षीय सुष्मिता सेन 10 साल बड़े हैं। बता दें वो एक बिजनेसमैन और क्रिकेट प्रशासक हैं। आईपीएल की स्थापना ललित ने ही की थी। वह इसके पहले अध्यक्ष और कमिश्नर थे। उन्होंने साल 2010 तक टूर्नामेंट को चलाया। ललित मोदी के हाथों में 2008-10 तक चैंपिंयस लीग की अध्यक्षता रही। साथ ही वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष थे। वो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (2005-09 और 2014-15) के अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के तौर पर भी कार्यरत रहे।
पहली शादी के बाद तलाक आपको बता दें जब ललित मोदी विदेश में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें मोदी को अपनी मां की दोस्त मीनल सागरानी से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। पर उनकी यह शादी टिक नही पाई और उनका तलाक हो गया था। इस शादी से उनका एक बेटा रुचिर और एक बेटी आलिया हुई।