बर्थडे मनाने के लिए साथ हैं Kiara Advani और सिद्धार्थ मल्होत्रा? तस्वीरें हो रहीं वायरल
Kiara Advani celebrates birthday with Siddharth Malhotra: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों मे Sid और Malhotra Kiara Advani के बहुत चर्चे हैं। इन दोनों के रिलेशन में होने की खबरें आती रहती हैं और इसको लेकर अक्सर दोनों बचते नजर आते हैं। पर उनके फैंस को पता चल ही जाता है कि उनके दिल में क्या चल रहा है। अब इन्हीं दिनों सिद्धार्थ और किआरा की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं है जो कुछ खास की ओर इशारा कर रही हैं।
आज किआरा का बर्थडे है, और खबरें हैं की दोनो किआरा बर्थडे साथ में मानने के लिए साथ छुट्टी पर गए हैं। हालांकि वायरल फोटो में दोनो एक साथ तो नहीं है पर लोकेशन सेम है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस का बर्थडे मनाने के लिए दोनों साथ छुट्टी या ट्रिप पर हैं।
एक जगह की है तस्वीरें

दरअसल, इनकी तस्वीरें एक सोशल मीडिया यूजर ने साझा की है। कृषि पटेल नाम की सोशल मीडिया यूजर ने Kiara Advani और Siddharth Malhotra के साथ भले ही दो अलग-अलग तस्वीरें शयेर की हैं, पर दोनों तस्वीरें एक ही जगह की है ऐसा प्रतीत हो रहा है।
नहीं हुआ है दोनो का ब्रेकअप
हालांकि इसी बॉलीवुड के गलियारों से खबरे थीं कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। आपने रास्ते अलग कर चुके सार्वजनिक रूप से साथ दिखे। पार्टीज से लेकर फिल्म स्क्रीनिंग तक से सिद्धार्थ और कियारा के वीडियोज वायरल हुए जिसे फैंस ने कपल गोल्स भी करार दिया। जिसके साथ दोनों ने अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया। बता दें कि सुपरहिट रही फिल्म शेरशाह में Kiara Advani और Siddharth Malhotra साथ नजर आए जिसे बाद उनके डेट करने की खबरें आईं।
अनन्या ने भी दिए हिंट्स
हाल ही के कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जहां अनन्या पांडे, विजय देवकारोंडा के साथ पहुंची थीं तब उन्होंने कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की पुष्टि एक तारिके से कर दी। असल में एक रैपिड फायर राउंड के टाइम करण ने सेलिब्रिटीज के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया। जब करण ने कियारा का नाम लिया तो अनन्या ने कहती हैं, उनकी रातां बहुत लम्बियां हैं। आगे करण कहते हैं, वेक अप सिड