Reliance Jio के सबसे सस्ते फैमिली प्लान, 399 रु में पूरी फॅमिली के लिए

JIO Family Plans: रिलायंस जिओ इस वक़्त देश की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी है। इसमें कोई दोहराई नहीं की कंपनी के पास एक से एक बेहतरीन पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स हैं। अब ज्यादातर ऐसा होता है कि एक परिवार के सभी जन अपने लिए अलग अलग इंटरनेट रिचार्ज कराते हैं। पर आज आपको बताते हैं JIO की उस प्लान के बारे में जो अकेला ही अपरिवार की ज़रूरत को पूरा कर देगा। दरअसल आज आपको रिलायंस जिओ फाइबर के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो मात्रा 399 रूपए का और पूरी फॅमिली के काम आ सकता है।

जिओ फाइबर का प्लान

आज हम आपको जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे है। जो जियोफाइबर के सबसे सस्ते प्लान है उसकी कीमत 399 रुपये (+GST) है। खास बात है कि प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। जो एक पूरी फॅमिली के लिए आराम से उपयोगी है।

डेटा के साथ मिलेगी कालिंग की सुविधा इस प्लान के साथ JIO द्वारा महीनाभर के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान से आपको 30Mbps तक डेटा की स्पीड की मिलने वाली है। इस प्लान के तहत आप एक ब्रॉडबैंड से 10 स्मार्टफोन्स और कई स्मार्ट डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं। इस रिचार्ज में आपको लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा, जिससे आपअनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। बता दें कॉलिंग सुविधा होने से यह आपके स्मार्टफोन को रिचार्ज कराने की जरूरत भी खत्म कर देता है।

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy