Gold Rate: 16 महीने के सबसे निचले स्तर पर सोना, जानें कहाँ पहुंच सकता है भाव
Gold Rate: बीते दिनों में भारतीय बाजार में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि इसका कारण देश में सभी बैंकों के ब्याज दरों में वृद्धि (Interest Rates Hike) के कारण बताया जा रहा है। पर मालूम हो कि गोल्ड (Gold Rate) की कीमत 16 महीने के निचले स्तर से अचानक ऊपर उठती हुई दिखी। जिसके बाद सोने की कीमतों में रिकवरी भी हुई।
शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने का वैश्विक हाजिर भाव अपने सपोर्ट प्राइस 1680 डॉलर से उछलकर 1726.40 डॉलर प्रति औंस पर जाकर बंद किया है। ऐसे में इसमें करीब 0.50 फीसदी का उछाल दर्ज किया है। MCX एक्सचेंज पर सोना 305 रुपये के उछाल के साथ 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।
Gold Rate का रेट
इस समय वर्तमान की बात करें तोवैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें 1680 से 1750 डॉलर प्रति औंस की रेंज में ट्रेड कर रही है। वहीं, MCX पर सोना 49,500 से 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत में ट्रेड करता नजर आ रहा है।आपको बता दें पिछले 2 सालों से सोने की वैश्विक कीमतों में 1680 डॉलर एक मजबूत सपोर्ट रहा है। ऐसे में गोल्ड निवशकों को गिरावट देख खरीदारी कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- LPG Subsidy: जल्द खत्म हो जाएगी LPG सब्सिडी? सामने आ रहे ये संकेत
और गिर सकता है सोना
मालूम हो गोल्ड (Gold Rate) की घरेलू वायदा कीमतों में प्रारंभिक सपोर्ट 49,500 रुपये प्रति 10 पर देख सकते है। वही प्रमुख सपोर्ट 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हुआ। यदि ये सपोर्ट में कुछ टूट पड़ी, तो सोने कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है। एक्सपर्ट्स की माने तो, निचले स्तर पर खरीदारी के चलते आने वाले दिनों में सोना 51,200 से 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड करता नजर आ सकता है।