Gold Price : सोने की कीमत में फिर से दर्ज की गई गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट
Gold Price Rate: हर दिन के तरह सोने के रेट में उलटफेर जारी है। बीते हफ्ते लगातार तीन दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोमवार को थोड़ी से तेज़ी भी देखी गई थी। पर मंगलवार के कारोबारी सत्र में फिर से सोने के भाव में गिरावट देखी गई। बता दें सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 56046 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं जहां मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में तेजी तो चांदी में गिरावट देखी गई।
आपको बता दें इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार सुबह जारी रेट के मुताबिक सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिलहाल चल रहा। इसी तरह चांदी 699 रुपये प्रति किलो टूटकर 56046 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इसके अलावा वेबसाइट की माने तो 23 कैरेट गोल्ड 50567 रुपये प्रति 10 ग्राम, 46322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर 22 कैरेट वाला सोना और 37928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर 20 कैरेट सोना देखा गया।
सोने और चांदी का MCX पर रेट
मंगलवार दोपहर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी की कीमतों में मिला-जुला रूप देखा गया। करीब दोपहर के 1 बजे सोना मामूली तेजी के साथ 50,700 रुपये पर चल रहा था। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो वो गिरकर 56,528 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी थी। मालूम हो कि IBJA का देशभर में सर्वमान्य है। बताते चलें कि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट से अलग 3 प्रतिशत जीएसटी चार्ज देना होता है।