आलीशान बंगलों और लग्जरी कार के मालिक है क्रिकेटर मोहम्मद शमी, देखिए – खूबसूरत पत्नी और लाइफ स्टाइल..
Cricketer Mohammed Shami Lifestyle : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कहे जाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने शानदार बॉलिंग को लेकर दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से उसके लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ अहम बातें को बताएंगे।

आपको बता दे की क्रिकेटर मोहम्मद शमी का लाइफस्टाइल एक शानदार लग्जरी स्टाइल में है। करोड़ों के मालिक के साथ साथ उसकी पत्नी भी किसी हीरोइन से कम नहीं है। मो शमी को अपनी जिंदगी में क्रिकेट के शौक के साथ-साथ शानदार गाड़ियों का भी अच्छा खासा शौक है।

अगर शमी के गाड़ी कलेक्शन की बात करें तो महंगी से महंगी गाड़ी उसकी पार्किंग में खड़ी रहती है। उनके कपड़ों, जूतों और घड़ी से लेकर हर जगह उनका लग्जरी लाइफस्टाइल नजर आता है। हाल ही में शमी ने एक और लग्जरी कार खरीदी है जिसका नाम जगुआर है।

मो शमी का कहना है की लाल रंग जीत का प्रतीक होता है। इसलिए मो शमी ने इस शानदार रंग की कार को अपनी जिंदगी की रफ्तार में शामिल किया है। इस कार की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये से जादा है। शमी ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में वह गाड़ी की चाबी लेते हुए नजर आए। तो वहीं दूसरी वीडियो में वह अपनी गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

31 साल के मो शमी शिवा मोटर्स (Shiva Moters) के डायरेक्टर अमित गर्ग के साथ तस्वीर खिंचवाकर शेयर की थी। शमी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक ऑडी कार भी है। पिछले महीने शमी ने एक शानदार बाइक भी खरीदी थी। अगर संपति की बात करे तो कुल संपत्ति 45 करोड़ से ज्यादा की है. मोहम्मद शमी
