Oil Price: खाने के तेल के दाम हुए कम, जानें क्या है लेटेस्ट कीमत

Oil Price reduced due to global market: ग्लोबल मार्केट में देखी गई गर्मी से घरेलू बाजार में तेल की कीमत(Oil Price) में भी गिरावट देखी गई। इसका कारण त्योहारी मांग भी हो सकता है। जिससे सोयाबीन तेल की कीमत भी सुधरी हैं। मालूम हो ग्लोबल मार्केट के हिसाब से शिकागो एक्सचेंज में लगभग 3.50% की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज लगभग छह फीसदी कमजोर था।

आयातित तेल की कीमतें और कम

बाज़ार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आयात होने वाले तेल इस समय सस्ते हैं। साथ ही त्योहारों के सीजन आने के कारण भी दामों में कमी देखी गई है। सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव पूर्ववत बने रहे। वहीं, दूसरी ओर महंगे दाम पर मांग कमजोर होने से सरसों और मूंगफली तेल तिलहन और बिनौला तेल भी सस्ती हुई है। 

 ये हैं तेल के ताज़ा दाम

सरसों तिलहन – 7,240-7,290 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली – 6,870 – 6,995 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,670 – 2,860 रुपये प्रति टिन

सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,325-2,405 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,470 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

सोयाबीन दाना – 6,475-6,550 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 6,250- 6,325 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

ये भी पढ़ें- Kia ने अपने न्यू मॉडल Seltos को लेकर किए बदलाव, अब दिए जाएंगे ये भी फीचर्स

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy