टीवी के बेस्ट शो में Anupama! क्या किरदारों के साथ होती थी पॉलिटिक्स? खुला राज़

Casts facing politics on Anupama Set: टीवी इंडस्ट्री के सुपरहिट शो Anupama से देश की जनता रहे दिल से जुड़ी हुई है। ऐसे में समर शाह का किरदार निभा रहे पारस कलनावत को अचानक से निकाल दिए जाने पर फैंस को झटका लगा है। हालांकि अब पारस डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट डांस करते नजर आएंगे। लंबे समय से ‘Anupama’ के छोटे बेटे समर का किरदार निभा रहे पारस ने एक इंटरव्यू के जरिए खुलासा किया है कि उनके खिलाफ शो में ऐसी साजिशें हो रही थी जो वो कैमरा के सामने नहीं बता पाएंगे।

सबसे पहले हुए थे 1 मिलियन फॉलोअर्स
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पारस अपनी दिल का हाल सुना रहे हैं। पारस कह रहे हैं, ‘लोगों का प्यार इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पूरी कास्ट में मैं इकलौता ऐसा इंसान था जिसके फॉलोअर्स 1 मिलियन से भी ज्यादा हो गए थे। ये सब कास्ट में बहुत सहजता से नहीं लिया गया। कई सारे लोगों को ये बहुत ऑफेंसिव लगा कि हम इतने सालों से काम कर रहे हैं और ये 24 साल की उम्र में 10 लाख फॉलोअर्स सेलिब्रेट कर रहा है।’

https://twitter.com/MohsinSimp/status/1553374059030687745?s=20&t=Y5DT0lsTdR9a0zTzw212yw

सेट पर हुई पॉलिटिक्स
पारस कलनावत आहे बोले, ‘इन चीजों ने लोगों को बहुत अलग ढंग से हर्ट किया था। इसके बाद एक अलग ही तरह का पॉलिटिक्स हुआ था मेरे साथ जिसे मैं कैमरे के सामने खुलकर बता भी नहीं सकता। कम से कम अभी तो नहीं। क्योंकि मैं किसी के बारे में बुरा या गलत नहीं बोलना चाहता। क्योंकि हर किसी की अपनी जिंदगी, अपना तरीका होता है। उनका तरीका गलत होगा लेकिन उनके नजरिए में शायद वो अपनी जगह सही होंगे।’

ये भी पढ़ेंPersonality Test : आपकी आदतों से झलकती है आपकी बुद्धिमता, एक बार ज़रूर लें अपना टेस्ट

जान बूझकर घटा पारस का स्क्रीन टाइम
वीडियो में पारस कलनावत ने आगे कहा कि ‘मैं इन चीजों को दिल पर नहीं लेता। लेकिन ऐसी बहुत सारी चीजें हुई थीं जहां पर मुझे कहीं न कहीं नीचा दिखाया गया था। ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त पर मेरे सीन्स भी कम किए गए थे। यहां पर मैं ये हिंट देना चाहूंगा कि ऐसा सीधे तौर पर मेकर्स के द्वारा नहीं किया गया था। इस बारे में मुझे कहीं न कहीं से पता चला था।’

Copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy