15,000 तक सस्ते हुए हैं OnePlus, Vivo और Samsung के फ़ोन, देखें लिस्ट
OnePlus, Vivo, Samsung Phone: आधा 2022 बीत चुका है और इस दौरान कई नए स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च हुए। साल के शुरुवात में ही पांच से ज्यादा फोन लॉन्च हुए। जैसे ही नए फोन ने मार्किट में दस्तक दी वैसे ही कंपनी के पुराने मॉडल्स की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई। अपनी इस ख़ास रिपोर्ट में हमने आपके ऐसी लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत 15,000 तक सस्ते हुए हैं। यहाँ देखें लिस्ट
Samsung Galaxy M32 5G (डिसकाउंट: 6,991 रुपये) सबसे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी M32 5G को 6GB रैम मॉडल को 18,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस पुराणी मॉडल पर कंपनी 2,000 रुपये की छूट दे रही है। जिसके बाद ये 16,999 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दें हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट से लैस है।
OnePlus 9 5G: (डिस्काउंट: 12,000 रुपये) बीते साल OnePlus ने 9 5G को दूसरे सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन के तरह लॉन्च किया था। इस मॉडल को दो वेरिएंट- 8GB रैम और 12GB रैम में लांच किया गया था जिसकी कीमत क्रमशः 49,999 रुपये और 54,999 रुपये थी। लॉन्च होने के बाद से, हैंडसेट को 5,000 रुपये और 7,000 रुपये की दो कीमतों में कटौती कर दी गई है।
Vivo V21 5G: (डिस्काउंट: 4000 रुपये) वीवो V21 5G की कीमत लॉन्च के बाद से ही 5,000 रुपये काम कर दिए गए हैं। इस मॉडल को सबसे पहले 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो ये हैंडसेट FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट से लैस है।
OnePlus 9 Pro: (डिस्काउंट: 15,000 रुपये) OnePlus 9 को कंपनी ने फ्लैगशिप मॉडल की तरह लॉन्च किया गया था। इसे भी दो कीमतों में कटौती मिली है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये थी। अब तक इसे 15,000 रुपये की कुल कीमत में डिस्काउंट मिली है। अब इसके बेस वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 12GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।