अपने Alto K10 को लेकर मारुति ने किए बदलाव, शानदार लुक्स के साथ होगा लॉन्च
Maruti Suzuki revealed Alto K10 looks: इस महीने भारत की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक Maruti Suzuki Alto को नए अवतार के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें अभी भी Maruti Suzuki Alto कंपनी के रेंज में सबसे अधिक सेल्स वाली गाड़ियों में शुमार है। मालूम हो Alto एक छोटी फैमिली हैचबैक कार है। इसका निर्माण ग्राहकों के बजट को ध्यान में रख कर बनाया गया है। कंपनी Alto K10 के नए लुक को भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च के पहले ही इस K10 से जुड़ी कुछ बातें सामने आई है।
मॉडल Alto K10 Varients
Maruti की नयी Alto K10 STD, LXi, VXi और VXi+ जैसे न्यू वेरिएंट में आपको मिलेगी। इन चारों ट्रिम्स को कुल 11 वैरिएंट्स में लॉन्च करने का प्लान है। इनमें से 7 मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतरे जायेंगे। साथ ही आने वाली नयी Alto K10 के लुक्स की बात करें तो वो भी जबरदस्त होने वाला है।
Alto K10 के Features
इस गाड़ी को फीचर्स के मामले में भी अपग्रेड किया गया है। अगर खास फीचर्स पर नजर डालें तो इसका बिलकुल न्यू डिजाइन आपको देखने को मिलेगा। गाड़ी के फ्रंट में कंपनी ने इस बार खूबसूरत नये टेललैंप्स, बड़े ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स, नये अलॉय व्हील्स, इम्प्रूव्ड रियर बम्पर जैसे लुक एन्हान्सिंग फीचर्स दिए हैं। वहीं नयी Maruti Alto K10 के इंटीरियर फीचर्स पर ध्यान दें तो अब इसमें आपको 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। मालूम हो आने वाली कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर भी ख्याल रखा है।