Darlings के प्रमोशन में आईं आलिया भट्ट, बेबी बंप छुपाती आईं नजर
Darlings Promotion: बोला जाए तो बॉलीवुड की गंगुबाई उर्फ़ आलिया भट्ट का गोल्डन पीरियड चल रहा हो। ये समय उनके लिए काफी अच्छा चल रहा है। एक ओर जहां मां बनने की खुशी में वो ग्लो कर रहीं हैं वहीं दूसरी ओर उनकी कैंसरी फिल्में भी आने वाली हैं। बता दें बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म Darlings का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। हाल ही में आलिया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग कर भारत लौटी हैं। जिसके बाद वो अपने ओटीटी फिल्म के प्रमोशन की बिजी हो गईं हैं भले उन्हें ज्यादा पब्लिक में नहीं देखा जा रहा पर कल उनके प्रमोशन इवेंट से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
येलो ड्रेस में क्यूट आलिया
Darlings के प्रमोशन में अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए येलो कलर की शॉर्ट बलून स्टाइल ड्रेस पहनकर आईं थी। हालांकि उनपर हर रंग की तरह येलो कलर भी काफी सूट कर रहा था। आलिया के इस बलून में कोई नहीं कह सकता था की उनका बेबी बंप दिख रहब। प्रेगनेंसी में आलिया काफी क्यूट भी नजर आ रही थीं। बताते चलें इस इवेंट में आलिया, विजय, शेफाली शाह और नेहा धूपिया को भी स्पॉट किया गया।
ये भी पढ़े- Akshay Kumar: इस साल भी अक्षय कुमार बने बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स पेयर, आयकर विभाग ने यूं किया सम्मानित
5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी फिल्म
Darlings में आलिया आलिया भट्ट ऐक्टिंग करती भी नजर आएंगी। मालूम हो उनकी प्रोडक्शन बैनर तले बनी ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया की मां के किरदार में शेफाली शाह नजर आएंगी। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करते हैं तो आलियांकी के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जिसका उनके फैंस वेट कर रहे हैं। मालूम हो वो हाल ही मेंअपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग करके लौटी हैं। वहीं उनकी और रणबीर की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्द रिलीज होने वाली है।